Ugc-Net examination की जारी हुई नोटिफिकेशन, इस Month में होगी आयोजित

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 04:15 PM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' ने मंगलवार को कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (एनईटी) मई में आयोजित होगी। पोखरियाल ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसरों की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा दो, तीन, चार, पांच ,छह, सात, 10, 11, 12, 14, 17 मई 2021 को होगी। अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं।''

शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वायत्त संस्था एनटीए ने मंगलवार को परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की। अधिसूचना में कहा गया, ‘‘एनटीए, जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसरों की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट की अगली परीक्षा दो, तीन, चार, पांच ,छह, सात, 10, 11, 12, 14, 17 मई को होगी। परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) प्रारूप में ही प्रश्न होंगे। आवेदन करने की समय सीमा दो मार्च है।''

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static