गाजीपुर में बारिश के दौरान निर्माणाधीन दीवार गिरी, 50 वर्षीय शख्स की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 07:51 PM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बारिश के दौरान निर्माणाधीन दीवार एवं सिढ़ी गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।  पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली इलाके में जोरदार बारिश होने के कारण मंगलवार को निर्माणाधीन दीवार व सीढ़ी ढह गई। हादसे में मोहनपुरवा मुहल्ला निवासी 50 वर्षीय अशोक पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गोराबाजार चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वामी व हल्के के लेखपाल मौके पर पहुंचकर लिखापढ़ी कर शव पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static