केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया रायबरेली दौराः प्रोग्राम में आई महिलाओं ने लंच पैकेट और पानी को लेकर जताई नाराजगी

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 12:51 PM (IST)

रायबरेलीः कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और पंचायत सम्मेलन में भाग लिया। जिसमें हाइटेक फल, पौधशाला व मिनी पौध शाला के साथ प्रशासनिक भवन व पर्यावरण उद्यान का लोकार्पण किया। इससे पहले वह पार्टी कार्यालय में मीडिया से भी रूबरू हुए।

PunjabKesari

बता दें कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने पहले दिन चुन मंदिर में मत्था टेककर जिले में प्रवेश किया। वहीं बचत भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए शाम को डलमऊ के गंगा घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए। जगह-जगह कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जोरदार स्वागत किया गया।

PunjabKesari

कृषि मंत्री के दूसरे दिन के दौरे में शहर के ऑडिटोरियम में एक विशाल पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां केंद्रीय मंत्री ने शिरकत करते हुए शायद प्रतिनिधियों से मुलाकात की, ऑडिटोरियम में भीड़ इकट्ठा करने के लिए अधिकारियों को पहले से ही निर्देशित किया गया थे। वहीं अधिकारियों ने भी अपने अपने क्षेत्र के ब्लॉक से भीड़ करने के निर्देश दिए थे।

PunjabKesari

वहीं ऑडिटोरियम में एकत्रित हुई महिलाओं ने उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही काफी महिलाओं ने लंच पैकेट व पानी के लिए भी नाराजगी जताई। वही बड़ी बात यह देखने को मिली कि कार्यक्रम में पहुंची किसी भी महिला को केंद्रीय मंत्री का सही नाम और पद नहीं पता था। इसी दौरान जब एक महिला से पूछा गया कि किसका कार्यक्रम है, उसने कह दिया कि साहब मोदी का प्रोग्राम है।

PunjabKesari

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इससे पहले पार्टी कार्यालय में मीडिया से भी रूबरू हुए। जहां उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में इसकी नींव पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता है। यह पार्टी वर्ष के 365 दिन काम करने वाली पार्टी है। भाजपा अपनी पार्टी का विस्तार करने के लिए लगातार कार्यक्रमों की संरचना करके, सभी जिलों में जाकर उनका क्रियान्वयन करती है और जनता से रूबरू होती है। पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर हमारी प्राथमिकता है, जो हम नहीं जीत सके उसमें रायबरेली जिला भी शामिल है ।

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा एक दल है, जिसका एक अपना संविधान है और एक चयन प्रक्रिया है। जिसके तहत प्रत्याशियों का चयन होता है। वही कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह है, जो सुबह प्रत्याशी घोषित करते हैं और शाम तक कमी मिलने पर उसे हटा देती है। वही भाजपा में ऐसा नहीं होता है, क्योंकि भाजपा में प्रत्याशियों के चयन की एक प्रक्रिया है जिस से गुजरने के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाती है।


PunjabKesari

नरेंद्र सिंह तोमर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि भाजपा पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने योगी और मोदी के नेतृत्व में यूपी के साथ साथ देश का विकास किया है । पिछली सरकारों ने देश का कोई भी विकास नहीं किया गया और देश की जनता के साथ छलावा किया। अगर हम किसान सम्मान निधि की बात करते है, तो भाजपा ही ऐसी पहली पार्टी है। जिसने देश के किसानों को सम्मान निधि देने का काम किया है। अभी तक किसानों को लगभग 2 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके है।

PunjabKesari

वही एक सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू और भाजपा से गठबंधन तोड़कर प्रधानमंत्री पद का सपना देख रहे है। जो कभी नहीं पूरा होगा ,मोदी जी के चेहरे के आगे सब फेल है। आखिर में उन्होंने कहा कि फिलहाल 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है और फिर से पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी।


       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static