8 महीने से नहीं मिला वेतन, पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ा कर्मचारी – पिलखनी मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप!
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 11:21 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिलखनी (सहारनपुर) में बीते मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां कार्यरत एक सहायक कुक कमल सिंह वेतन ना मिलने से परेशान होकर पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया। उसने टंकी से कूदने और आत्मदाह करने की धमकी दी, जिससे कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जनवरी से नहीं मिला वेतन, आर्थिक तंगी से टूट गया था कमल सिंह
कमल सिंह का जनवरी 2025 में आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज से पिलखनी तबादला हुआ था। लेकिन तब से उसे एक भी महीने की सैलरी नहीं मिली। लगातार आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया।
मौके पर पहुंचे अफसर, रोते रहे परिजन
घटना की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, थाना सरसावा पुलिस, एसडीएम, सीओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। टंकी के नीचे कमल सिंह की भाभी और 2 छोटे बच्चे मौजूद थे, जो रो-रोकर उसे नीचे आने की गुहार लगाते रहे। कमल सिंह लगातार प्रशासनिक अधिकारियों की बात मानने से इनकार करता रहा और आत्मदाह की धमकी देता रहा।
डेढ़ घंटे तक चला समझाने का प्रयास
करीब डेढ़ घंटे तक कमल सिंह टंकी पर बैठा रहा। पुलिस, प्रशासन और परिजन लगातार उसे समझाते रहे। आखिरकार परिजनों की भावनात्मक अपील और अधिकारियों की समझाइश के बाद वह शांत हुआ और सुरक्षित नीचे उतर आया।
कर्मचारियों में रोष, वेतन ना मिलने पर जताई नाराजगी
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में तनाव और नाराजगी का माहौल बन गया। वहां कार्यरत कई अन्य कर्मचारियों ने भी वेतन न मिलने पर नारजगी जताई और कहा कि अगर समय पर वेतन नहीं मिला तो ऐसी घटनाएं फिर हो सकती हैं।
प्रशासन ने दिया कार्रवाई का भरोसा
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कमल सिंह के वेतन और वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) को लेकर जांच चल रही है। संबंधित विभागों से मिलकर इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरसावा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कर्मचारी टंकी पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी दे रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने हालात को संभाल लिया है।