यूपीः बेखौफ बदमाशों ने दो चौकीदारों को घायल कर लूटे 7 लाख, फरार

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 04:38 PM (IST)

बदायूंः उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा क्षेत्र में बदमाशों ने एक शीतगृह पर लूटपाट के इरादे से धावा बोल दिया और विरोध करने पर दो चौकीदारों को घायल कर सात लाख रुपया लूटकर फरार हो गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने यह जानकारी दी। पुलिस सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है।

उन्होंने बताया कि फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ओरछी में स्थित ललित किशोरा शीतगृह पर शनिवार रात हथियार बंद बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से धावा बोल दिया और विरोध करने पर वहां तैनात दो चौकीदारों को घायल कर सात लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घायल चौकीदारों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद वह घटनास्थल पर गये और मुआयना किया। इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static