यूपीः स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, बीमार मरीज के लिए एंबुलेंस बनी ‘बैलगाड़ी’

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 01:06 PM (IST)

फर्रुखाबादः किसी मरीज की हालत खराब हो और उसे एंबुलेंस की जगह बैलगाड़ी में बिठाकर अस्पताल ले जाया जाए तो उसकी क्या हालत होगी इस कठीन समय का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में स्वास्थ्य विभाग की पोल खुलती नजर आई जहां फोन करने के बावजूद कई घंटो बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो मरीज के लिए एंबुलेंस बैलगाड़ी बन गई।

बता दें कि मामला कमालगंज सीएससी का है। जहां बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीएससी में मरीज को स्ट्रेचर तक नहीं मिला। वहीं एंबुलेंस न मिलने की दशा में मरीज के परिजन कंधे पर लादकर बैलगाड़ी से अस्पताल पहुंचे। यह मामला बताता है कि ये कितनी बड़ी लापरवाही है और शर्मनाक भी कि आज के आधुनिक समय में भी बैलगाड़ी पर मरीज को अस्पताल लाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static