UP: दो मोटरसाइकिलों में टक्कर से पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 10:29 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रानीगंज-पट्टी मार्ग पर बुढ़ौरा गांव के पास सोमवार को दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर हो गयी। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में राधेश्याम वनवासी (55) और उसके बेटे अजय (23) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि वाहिद (25) नामक एक अन्य युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static