UP: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर ‘अभद्र'' टिप्पणी करने के आरोप में अब्दुल्ला गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 07:51 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ पुलिस आयुक्तालय की गुडंबा पुलिस ने सोमवार को हिंदू देवी-देवताओं पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक गुडंबा थाने के विवेचना निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उमर अब्दुल्ला को कल्याणपुर के शिवानी विहार स्थित उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अब्दुल्ला ने देवी-देवताओं को लेकर कथित अभद्र टिप्पणी करते हुए एक वीडियो बनाया था और समाज में उन्माद फैलाने के इरादे से इसे लोगों को सोशल मीडिया पर भेज रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि इसका विरोध करने वालों के साथ उसने हाथापाई और गाली गलौज भी की। पुलिस ने बताया कि इन आरोपों के चलते अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की, जानें किन्हें मिला मौका

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल