UP: बाराबंकी जहरीली शराब केस में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 11:50 AM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य बीमार होे गए। घटना की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने रामनगर के क्षेत्राधिकारी और कोतवाल सहित 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मौके पर फैजाबाद के उपमहानिरीक्षक मौजूद हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर बीमारों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शराब की दुकान को सील कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि रामनगर अंतर्गत रानीगंज कस्बे में स्थित एक शराब की दुकान पर कुछ लोगों ने शराब पी और घर आते ही उन्हें उल्टी और सर दर्द की परेशानी शुरू हो गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने बीमार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 10 लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शराब से पीड़ित करीब 12 लोगों को जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जिसमें कुछ लोगों को गंभीर अवस्था देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static