UP Board Result 2022: परीक्षा में सफल समस्त छात्र-छात्राओं को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 09:06 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इस वर्ष की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। शनिवार को राजभवन से जारी एक बयान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित 10वीं एवं 12वीं कक्षा के नतीजों में सफल समस्त छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह सफलता समस्त विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उनकी ये सफलता उनके अभिभावकों और गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का नतीजा है। शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया '‘उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजन को हार्दिक बधाई।''

योगी ने इसी ट्वीट में कहा '‘यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static