UP बजट 2021: PPP मॉडल पर विकसित होगी नोएडा फिल्म सिटी, कंपनी ने बनाई ड्राफ्ट रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 08:41 AM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी बजट 2021 पेश कर दिया है। इस बार का बजट कई तरह से खास है। वहीं समाज के हर वर्ग को इस बजट से लुभाने की योगी सरकार ने सफल कोशिश की है। ऐसे में यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट सोमवार को अफसरों को सौंप दी गई। अमेरिकन कंपनी सीबीआरई ने ड्राफ्ट रिपोर्ट बनाई है।

बता दें कि ड्राफ्ट रिपोर्ट में फिल्म सिटी को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के साथ ही दो और विकल्प सुझाए गए हैं। अब सरकार फैसला करेगी कि किस मॉडल पर फिल्म सिटी विकसित की जाए। फिल्म सिटी में शूटिंग, एडटिंग समेत सभी तरह की सुविधाओं को विकसित करने का सुझाव दिया गया है। फिल्म सिटी के निर्माण की लागत का जिक्र ड्राफ्ट रिपोर्ट में नहीं किया गया है। गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी को बसाने की योजना चल रही है। फिल्म सिटी की डीपीआर सीबीआरई कंपनी बना रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static