UP: भिक्षावृत्ति रोकने के लिए बाल सुधार संगठन चलाएगा जागरुकता अभियान

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 02:29 PM (IST)

नोएडा: बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लक्ष्य से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार महिला एवं बाल सुधार संगठन 15 दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने सेक्टर 63 स्थित झुग्गी बस्ती में जाकर वहां रहने वाले लोगों को इसके बारे में बताया।

शुक्ला ने बताया कि ‘डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन' और कुछ अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कुछ मलिन बस्तियों को चिन्हित किया है, जहां पर बच्चे भीख मांगते हुए मिले। उन्होंने बताया कि वहां पर जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ जगह यह बात संज्ञान में आई है कि कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद है, जिसकी वजह से उनके बच्चे शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ सामाजिक संस्था व कंपनियों के सहयोग से हम वहां पर अध्यापक उपलब्ध करा रहे हैं ताकि उनके सीखने की ललक बनी रही।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static