UP: कोरोना को लेकर CM योगी का बड़ा फैसला, अब बिना टेंडर सरकारी अस्पताल खरीदे सकेंगे दवाइयां और उपकरण

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 08:55 AM (IST)

लखनऊः भय का पर्याय बन चुके जानलेवा कोरोना वायरस देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना संक्रमण फैला रहा है। ऐसे में कोविड नियंत्रण को लेकर यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार अलर्ट मोड पर काम कर रही है। ऐसे में सीएम बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में दवाइयों और उपकरणों की किल्लत न हो, इसके लिए तीन महीने तक बिना टेंडर के सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थान दवाइयों और उपकरणों की खरीद कर सकेंगे।

बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने आदेश जारी कर दिया हैं। इस बाबत उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश पर कोरोना महामारी की आपात परिस्थितियों को देखते हुए पारदर्शी तरीके से खरीदारी के लिए कुछ नियमों में शिथिलता करते हुए आदेश जारी किए गए हैं। शासन की मंशा है कि किसी भी परिस्थिति में कोरोना संक्रमितों की जान को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर बचाया जाए। इसी उद्देश्य से खरीद की जाने वाली सामग्री की मात्रा, मानकों का अनुपालन, गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट के सत्यापन का उत्तरदायित्व चिकित्सा विश्वविद्यालयों के कुलपति संस्थान के निदेशक और मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचायों को सौंपा गया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static