आई लव मोहम्मद' पोस्टरों को लेकर लखनऊ में महिलाओं का प्रदर्शन, चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 05:29 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुए ''आई लव मोहम्मद''की आग पूरे देश में फैल गई है। इसे लेकर आज राजधानी लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने 'आई लव मोहम्मद' के नारे भी लगाए। मौके पर सुरक्षा तैनात रहे इस दौरान किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी।
आप को बता दें कि बरेली में मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर जुमे की नमाज के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में लोग पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे और हंगामा करने लगे। इसी दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया और तोड़फोड़ करने लगे। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे भगदड़ मच गई। वहीं, मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर दिया गया।
हालांकि इसे लेकर जिलाधिकारी सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "जिले में धारा 163 लागू है, इसलिए बिना अनुमति के कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।" लगभग पांच किलोमीटर का यह मार्च बिहारीपुर पुलिस चौकी, कुतुबखाना, दरगाह आला हज़रत, मलूकपुर और सिटी सब्ज़ी मंडी सहित कई इलाकों से होकर गुजरा। अधिकारियों ने निवासियों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की थी। उसके बावजूद भी लोगों ने प्रदर्शन किया।