UP Crime News: पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, महिला समेत 3 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 12:02 PM (IST)

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर लम्भुआ क्षेत्र में होली के दिन पुरानी रंजिश की वजह से एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कथित रूप से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई तथा एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

PunjabKesari
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सोमवार देर शाम लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र स्थित भरखारी गांव में सोहन लाल गिरि और राम प्रकाश गिरि के पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में सोहन लाल गिरि, कमला देवी गिरि, मोहन गिरि और दयाशंकर गिरि घायल हो गए तथा सभी घायलों को आनन-फानन में लम्भुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सोहन (30) को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।

PunjabKesari
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिली है तथा मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir में धूमधाम से मनी रामलला की पहली होली, खुशी से झूम उठे श्रद्धालु; देखें खूबसूरत तस्वीरें...
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर में करीब पांच सौ सालों के बाद रामलला की पहली होली मनाई गई। इस दौरान रामलला को गुलाल लगाया गया। भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने रामलला के दर्शन किए और उनके साथ होली मनाई। इसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है।

​​​​​​​

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static