UP: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 11:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से मशहूर एवं रियल लाइफ सिंघम कहलाए जाने वाले आईपीएस (IPS) अजय पाल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई एनकाउंटर नहीं, बल्कि उनकी सेहत है। दरअसल, इस तेज तर्रार IPS ऑफिसर को गुरूवार देर रात हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी तबियत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
PunjabKesari
सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में ईलाज जारी
बता दें कि लखनऊ मेदान्ता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि अजय पाल शर्मा कल रात में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, उनकी एंजियोग्राफी के बाद एंजियोप्लास्टी हुई है। अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक की शिकायत थी। डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि अब वो पहले से बेहतर हैं। सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में उनका ईलाज जारी है।
PunjabKesari
अजय पाल शर्मा के नाम 100 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज
बता दें कि 37 साल के अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। आईपीएस अजय पाल शर्मा की पहली पोस्टिंग यूपी के सहारनपुर में हुई थी। आईपीएस अजय पाल शर्मा के नाम 100 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। इसीलिए वो 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से चर्चित हुए। योगी सरकार में आईपीएस की जमकर तारीफें भी हुई हैं। फिलहाल अजय पाल शर्मा UP-112 मुख्यालय लखनऊ में तैनात हैं।

जब रेप और हत्या के आरोपी को मारी थी गोली
IPS अजय पाल शर्मा ने 2019 में रामपुर में एक 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। एनकाउंटर में आरोपी को तीन गोलियां लगी थीं। इस केस के बाद से आईपीएस अजय पाल चर्चा में आए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static