यूपीः प्रत्येक गर्भवती महिलाओं की होगी कोरोना एंटीजन की जांच

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 12:47 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती मे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत गर्भवती महिलाओं की पैथॉलोजी जांच के साथ अब उनकी कोरोना की एंटीजन जांच तथा उनके साथ आये अभिभावको की भी जांच करायी जायेगी। अगर कोई गर्भवती पॉजिटिव निकलती है तो उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जायेगा।

आधिकारिक सूत्रो ने मगंलवार को बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विशेष उपाय किए जायेंगे । हर माह की नौ तारीख को जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर पीएमएसएमए कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस दिन एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर उनकी विभिन्न पैथॉलोजी जांच कराई जाती है। जांच में जो महिला एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) की पाई जाती हैं। उनकी अलग से सूची तैयार कर सुरक्षित प्रसव कराया जाता है । सूत्रों ने यह भी बताया कि गर्भवती व उनके साथ आने वाले सभी अभिभावक की अनिवार्य रूप से एंटीजन जांच कराई जायेगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static