यूपी को तीन अमृत भारत एक्सप्रेस की बड़ी सौगात, आम और खास सभी का सफर होगा आसान, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 07:31 PM (IST)

लखनऊ : ट्रेन के जनरल और स्लीपर क्लास में ट्रैवेल करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश को तीन अमृत भारत एक्सप्रेस की बड़ी सौगात दी है।  रेलवे की ओर से अब लखनऊ के रास्ते तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और हावड़ा से दिल्ली वाया लखनऊ ट्रेनें चलेंगी। रेलवे की इस सौगात से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।  

26 और अमृत भारत पटरी पर उतारने की तैयारी 
तीनों रूटों पर इन ट्रेनों को संचालित करने की तैयारी हो रही है। इसमें से लखनऊ के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के लिए एक अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल है। अब रेलवे बोर्ड 26 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर उतारने की तैयारी में हैं। 

यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगी ये खास सुविधाएं 
अमृत भारत एक्सप्रेस को खासतौर पर आम आदमी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इन ट्रेनों में आम जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश की गई है। बिना एसी वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे रहेंगे। जिसके चलते लोगों का सामान पूरी तरह से सेफ रहेगा। वहीं टॉक बैंक सिस्टम लगा होगा, जिससे यात्री आपात स्थिति में सीधे लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर से बात कर पाएंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस में शौचालयों को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। इनमें लोगों को आरामदायक सीटों की सुविधा भी मिलेगी। 22 बोगियों वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में 1834 यात्री सफर कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static