धनतेरस पर ई-वाहन खरीदारों को यूपी सरकार का तोहफा, यहां जानिए कितना होगा लाभ

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:03 PM (IST)

लखनऊ: धनतेरस के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-वाहन खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर पंजीकरण और रोड टैक्स में छूट की अवधि को दो साल के लिए बढ़ा दिया है। अब ई-वाहन खरीददारों को यह छूट अक्टूबर 2027 तक मिलती रहेगी।

राज्य सरकार ने यह फैसला पर्यावरण संरक्षण और ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया है। इसके साथ ही, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों को इस सब्सिडी योजना से बाहर कर दिया गया है।

सरकार ने इस संबंध में ‘इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति – 2022’ में दूसरा संशोधन किया है। नए संशोधन के तहत अब अधिक लोग ई-वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जिससे राज्य में स्वच्छ और हरित परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static