UP Govt School Closed: 28 तक स्कूल रहेंगे बंद, छठ महापर्व पर जिलाधिकारी ने किया अवकाश घोषित
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 02:02 PM (IST)
लखनऊ: दिवाली में एक लंबी छुट्टी के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिर छुट्टी में बढोत्तरी की गई है। दरअसल, छठ महापर्व पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. लखनऊ जिलाधिकारी के फैसले के मुताबिक, 28 अक्टूबर के दिन लखनऊ के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
बता दें कि बिहार और यूपी के कुछ हिस्सों में छठ को महापर्व का दर्जा दिया गया है। जिलाधिकारी विशाख जी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि छठ पूजा उत्तर भारत, खासकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर है. लखनऊ में बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी और स्थानीय श्रद्धालु इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं।
डीएम ने कहा- पर्व के दौरान घाटों पर भीड़, अर्घ्य देने की तैयारी और परिवारों का एकजुट होना इन सबको ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है. इससे छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी पर्व में शामिल हो सकेंगे।

