यूपीः ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, विवाह समारोह से लौट रहे 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 09:13 AM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में विवाह समारोह से लौट रहे कार सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य पांच घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर जिले के कटरा बाजार सह्मापुर के रहने वाले आठ लोग लखनऊ के मलिहाबाद विवाह समारोह में शामिल होने आये थे।

पुलिस ने बताया कि शादी के बाद सोमवार रात करीब 12 बजे वे लोग कार से वापस शाहजहांपुर लौट रहे थे। इसी दौरान शाहबाद कोतवाली इलाके में रात करीब बारह बजे हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर उधरनपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही देवेंद्र , सुनील और अखिलेश की मृत्यु हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गये। मृतकों में कार चालक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायल आशीष ,दिनेश ,शिवम् आकाश और छोटेलाल को किसी तरह निकलवा कर अस्पताल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static