यूपीः अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, शबीर, आफ्ताब तथा शकील को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 05:19 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश नोएडा जिले की बिसरख थाना पुलिस व अपराध शाखा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 10 पिस्टल तथा अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण व अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है।

इस बाबत पुलिस उपायुक्त अभिषेक ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बिसरख थाने की पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने शाहबेरी गांव में चल रही अवैध हथियार फैक्टरी पर छापा मारा। वहां से पुलिस ने शबीर, आफ्ताब तथा शकील नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 10 पिस्टल, कारतूस, अर्धनिर्मित हथियार तथा अवैध शस्त्र बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण व सामग्री बरामद की है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे पिस्टल बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपराध जगत से जुड़े लोगों को 50 से 60 हजार रुपये में बेचते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static