UP: सो रहे माता-पिता के बीच से डेढ़ वर्षीय बेटे को उठा ले गया सियार, 500 मीटर दूर बनाया निवाला

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 02:04 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक सियार के हमले में डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गई। औराई के थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया की औराई थाना क्षेत्र की तुलापुर वनवासी बस्ती में बृहस्पतिवार रात शंकर वनवासी अपनी पत्नी शीला और डेढ़ साल के बेटे देवा के साथ अपने मड़हे (कच्चा मकान) में सो रहा था, तभी एक सियार वहां आया और देवा को उठाकर ले गया।

उन्होंने बताया कि शीला की अचानक आंख खुली और देवा को पास नहीं पाकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद आस पास के लोगों ने मड़हे से पांच सौ मीटर दूरी पर एक सियार को देखा जो देवा को अपना निवाला बना रहा था। सेठ ने बताया कि बस्ती के लोगों ने देवा को किसी तरह सियार के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक सियार बच्चे के दोनों पैर खा चुका था और उसने उसे कई जगह अपने नुकीले दांतों से नोचा हुआ था। घर लाते समय देवा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि देवा के शव का पंचनामा कर उसे परिजन को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static