यूपीः कमर्शियल प्रोजेक्ट में 400 करोड़ का निवेश करेगी मैक्स एस्टेट्स

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 04:09 PM (IST)

नयी दिल्ली/नोएडाः  मैक्स समूह की रीयल एस्टेट कंपनी मैक्स एस्टेट्स ने नोएडा में 400 करोड़ रुपये के निवेश से अपनी नयी वाणिज्यिक परियोजना का निर्माण शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इस परियोजना के तहत मुख्य रूप से कार्यालय स्थलों का निर्माण किया जाएगा।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने अपनी इस परियोजना मैक्स स्क्वायर के लिए वित्तीय भागीदार के रूप में न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को चुना है। परियोजना के तहत सात लाख वर्ग फुट क्षेत्र में कार्यालय तथा खुदरा स्थलों का निर्माण किया जाएगा। मैक्स समूह की सूचीबद्ध इकाई मैक्स वेंचर्स एंड इंडस्ट्रीज लि. की इकाई मैक्स एस्टेट्स की यह तीसरी वाणिज्यिक परियोजना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static