UP News: यूपी में रविवार को खुलेंगे सभी स्कूल, हुए जारी निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 10:25 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त यानी कल रविवार को भी सभी स्कूल खुलेंगे। राज्य सरकार ने यह निर्णय आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के मद्देनजर लिया है। प्रदेश में सभी बेसिक और माध्यमिक के विद्यालयों में इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा और उनके लिए एमडीएम भी बनाया जाएगा। सभी बच्चों और अध्यापकों का स्कूल आना जरूरी है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Lucknow News: 15 अगस्त को लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएंगी देशभक्ति की फिल्में, देख सकेंगे मुफ्त

बता दें कि प्रदेश भर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सभी बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यह कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे है। इसलिए 13 अगस्त रविवार को भी स्कूल खुलेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित होगा। स्कूल खुलने के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने दिया है। उन्होंने कहा कि इस दिन बच्चों के लिए मिड डे मील भी बनेगा। इसके अलावा निजी स्कूलों को खोलने की कोई बाध्यता नहीं है। पब्लिक स्कूलों में ये आदेश लागू नहीं होगा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Rampur News: अमृत महोत्सव का अंतिम पड़ाव… रामपुर जेल में शुरू हुई बंदी-कैदियों के बीच प्रतियोगिता

वहीं लोक सेवा आयोग से प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शासन की ओर से ओपन काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके तहत नवनियुक्त प्रधानाचार्यों को 17 से 22 अगस्त तक गृह जनपद को छोड़कर, गृह मंडल या उसके पास के तीन जिलों, महत्वाकांक्षी जिलों व बुंदेलखंड में से एक-एक जिले का विकल्प देना होगा। ओपन काउंसिलिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पार्क रोड़ स्थित शिविर कार्यालय में होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static