UP Panchayat Election 2020: एक महीने में खत्म हो जाएगा ग्राम प्रधान का कार्यकाल, अब रुका काम कराने पर जोर

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 10:14 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है। वहीं एक महीने में ग्राम प्रधान का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ऐसे में प्रधानों का पूरा जोर रुका बजट खर्च करने और ज्यादा से ज्यादा काम कराने पर हैं ताकि आगे फिर से प्रधान बनने का रास्ता साफ हो सके।

दरअसल ग्राम प्रधानों का वर्तमान कार्यकाल खत्म होने में अब एक माह से भी कम का समय रह गया हैं। ऐसे में कुछ पंचायत जहां, सार्वजनिक शौचालयों और पंचायत भवनों आदि का निर्माण हो रहा हैं और अभी तक भुगतान नहीं हुआ हैं तो वहां जरूर अभी करीब आधा बजट खर्च हुए बिना पड़ा हैं।

ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष सतवीर यादव ने बताया कि ज्यादातर पंचायतों द्वारा लगभग पूरा ही बजट खर्च कर लिया गया हैं। 13 दिसंबर को उन सभी का कार्यकाल खत्म हो रहा हैं। हालांकि चुनाव में देरी पर, प्रशासक नियुक्त किए जाने की बजाय प्रधानों की मांग हैं कि उन्हीं को कार्यवाहक प्रधान के तौर पर बनाये रखा जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static