UP पंचायत इलेक्शनः तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में शुरू हुई वोटिंग, 746 सीटों के लिए मैदान में हैं 10,627 प्रत्याशी

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 08:39 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। कुल 49,789 मतदान केंद्रों पर 3,05,71,613 वोटर्स मतदान करेंगे।

राज्य इलेक्शन कमिशन के अनुसार मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक फिरोजाबाद, कासगंज, हमीरपुर, फतेहपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, मेरठ, शामली, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर में चलेगा। इसके साथ ही सभी पोलिंग बूथ पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी। मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएंगी।

बता दें कि  तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों के लिए 10,627 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों के लिए 89,188 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों के लिए 1,17,789 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों के लिए 1,34,510 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static