सिपाही से SDM बने बाराबंकी के दीपक, UPPSC में 20वां रैंक हासिल कर माता-पिता का सपना किया साकार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 12:09 PM (IST)

लखनऊ/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तैनात सिपाही दीपक सिंह ने कमाल कर दिखाया है। दीपक सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत से UPPSC 2023 फाइनल रिजल्ट में 20वां रैंक हासिल किया है। अब वे सिपाही से डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम बनेंगे। नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई कर उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सपने को साकार कर दिखाया है। उनकी इस कामयाबी पर उनका परिवार और गांव वाले बेहद खुश हैं। दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि दीपक सिंह बाराबंकी के रहने वाले है। उन्होंने साल 2018 में मेहनत कर यूपी पुलिस भर्ती में कॉन्स्टेबल की नौकरी हासिल की थी और इस वक्त हरदोई जिले में पोस्टेड हैं। सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी उन्होंने अधिकारी बनने का सपना नहीं छोड़ा। नौकरी के साथ-साथ वह UPPSC परीक्षा की तैयारी करते रहे। अपनी कड़ी मेहनत से ही दीपक ने आज UPPSC 2023 में 20वां रैंक हासिल किया है। दीपक ने बताया कि वह एक मिडिल क्लास परिवार से हैं। उनके पिता अशोक कुमार किसान हैं और मां कृष्णा गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा बाराबंकी में से हासिल की। जिसके बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। 2018 में दीपक का चयन यूपी पुलिस में बतौर सिपाही हुआ था। जिसके बाद उन्होंने नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखा। 2023 में दीपक ने UPPSC की परीक्षा में शामिल हुए तो प्री और मेन्स एग्जाम क्लियर करने बाद 12 जनवरी को PSC का इंटरव्यू दिया था। उन्होंने UPPSC में 20वां रैक हासिल कर अपने परिवार का सपना पूरा किया है। उनके सिपाही से डिप्टी कलेक्टर बनते ही पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारियों ने भी फ़ोन कर उन्हें बधाई दी। दीपक सिंह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को दिया हैं। उनके गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें.....
- UPPSC के अंतिम नतीजे घोषित, सिद्धार्थ गुप्ता ने किया टॉप, जानिए अन्य टॉपर्स हैं कौन?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (यूपी पीसीएस) 2023 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में 19 प्रकार के पदों के लिए 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। देवबंद, सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है। जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं। टॉप 10 में 8 पुरुष दो महिला शामिल हैं। 77 ओबीसी, एससी के 55 और एसटी के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला है। कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है। पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम आठ माह 9 दिन में पूरा किया गया है। कुल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 फीसदी है।