UP Police Recruitment Exam: एडमिट कार्ड में Sunny Leone की फोटो वायरल, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 10:00 PM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की दो दिवसीय लिखित परीक्षा के पहले दिन सनी लियोनी के नाम से एडमिट जारी होने का मामला सामने आया था। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।  पुलिस जांच में सच सामने आने पर भर्ती बोर्ड ने भी इस संबंध में बयान जारी किया है।
PunjabKesari

जिस अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी का नाम और फोटो था वह महोबा का
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी का नाम और फोटो था। वह महोबा जिले के रगौलिया बुजुर्ग गांव का निवासी है। उसका नाम धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने एक साइबर कैफे से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया था। पुलिस को उनसे बताया कि उसे नहीं पता की सनी लियोनी का नाम और फोटो कैसे आया।

UP Police Constable Recruitment Exam

सनी लियोनी की फोटो बन गई मुसीबत
अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने महोबा से कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। परीक्षा केन्द्र कन्नौज आया मगर उसके स्थान पर सनी लियोनी की फोटो के बाद वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया। मामले में रविवार को गांव पहुंची पुलिस टीम ने परीक्षार्थी से गहनता से पूछताछ की। फोटो होने की वजह से वह परीक्षा भी दे सका। अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने महोबा से कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। परीक्षा केन्द्र कन्नौज आया मगर उसके स्थान पर सनी लियोनी की फोटो के बाद वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया। मामले में रविवार को गांव पहुंची पुलिस टीम ने परीक्षार्थी से गहनता से पूछताछ की। फोटो होने की वजह से वह परीक्षा भी दे सका।

जांच में हुआ ये खुलासा
इस संबंध में UPPRPB ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में बताया कि आवेदन फाॅर्म में संशोधन के लिए 17 जनवरी से 20 जनवरी तक करेक्शन विंडो ओपन की गई थी। ऐसे में जिसके पास उस अभ्यर्थी का लाॅगिन आईडी और पासवर्ड था। उसने आवेदक के नाम, पर्सनल डिटेल और फोटो से छेड़छाड़ की और अभिनेत्री का नाम और फोटो लगा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static