UP: तहसीलदार के विदाई समारोह में सारी मर्यादा भूले राजस्वकर्मी, बार बालाओं संग डांस करने पर 3 लेखपाल निलंबित
punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 12:56 AM (IST)
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील परिसर में बगैर अनुमति के बार बालाओं का डांस आयोजित करने पर 3 लेखपालों को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि लालगंज के तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए बुधवार को तहसील परिसर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें राजस्व कर्मी बार बालाओं के अश्लील गाने पर डांस कर रहे थे। बार बालाओं के साथ स्टेज पर नाचते हुए लेखपालों ने रुपए उड़ाए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो का डीएम ने संज्ञान लिया और जिसके बाद एसडीएम ने तीनव राजस्वकर्मियों को निलंबित कर जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी है।
गौरतलब है कि लालगंज तहसील में तैनात रहे तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह 30 सितंबर को रिटायर हो गए। मंगलवार को दिन में तहसील सभागार में धीरेन्द्र प्रताप सिंह का विदाई समारोह हुआ। विदाई समारोह में एसडीएम नैन्सी सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर सहित तमाम अफसर और कर्मचारी शामिल रहे। शाम तक चले समारोह में अफसरों, कर्मचारियों ने रिटायर तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को उपहार देकर विदाई दी। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए उनके कुछ चहेते राजस्व कर्मियों ने रात में महिला डांसर बुला लिया और महिला डांसर के साथ अश्लील गाने पर राजस्व कर्मियों ने जमकर ठुमके पर ठुमका लगाया और सारी मर्यादा भूल गए।