फतेहपुर: यूपी STF और वन विभाग की टीम ने बरामद किए 747 कछुए, 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 09:43 AM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के खागा क्षेत्र में पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बडी तादाद में कछुए बरामद किए। पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि खागा क्षेत्र के टोल प्लाजा कोटोघन के पास एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक गाड़ी का तलाशी ली जिसमें बोरों के अंदर हजारों की संख्या में कछुए थे और ऊपर से टूटे फूटे जूते का कचरा था। कछुआ तस्कर बड़े ही चालाकी से यहां से कछुओं को लेकर पश्चिम बंगाल के ढाबों में इन्हें बेचते हैं।

उन्होंने बताया कि ट्रक का ड्राइवर आशेाक कुमार पश्चिम बंगाल और सुनील कुमार निवासी मैनपुरी को 690 जीवित कछुओं तथा 57 मरे कछुओं के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static