UP: क्वारंटाइन सेंटर में दंपत्ति ने मनाई थी शादी की वर्षगांठ, महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 06:53 PM (IST)

बुलंदशहरः कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है इसे लेकर राहत की कोई खबर नहीं मिल रही है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस माहौल में भी कोरोना के खतरे को लापरवाही से टाल दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले में एक वीडियो वायरल हुई है, जिसके मुताबिक क्वारंटाइन सेंटर में कुछ दिन पहले रखे गए एक दंपति ने अपने परिजनों के साथ चार दिन पहले शादी की 38वीं सालगिरह मनाई। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों के साथ छोटे बच्चे भी इस आयोजन में शामिल हुए।

बता दें कि सोमवार की रात आई कोरोना वायरस रिपोर्ट में शादी की सालगिरह मनाने वाली महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद महिला और उसके परिवार को खुर्जा के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पॉजिटिव महिला द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में शादी की सालगिरह मनाने से संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं,  जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बारे में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रकरण की जांच कराने की बात कही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static