यूपीः  10 रूपये में लेंगे मल्टीप्लेक्स में फिल्मों का मजा, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुक होगी टिकट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 10:10 AM (IST)

लखनऊः  गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी मल्टीप्लेक्स पर देशभक्ति के लबरेज बॉलीवुड फिल्मों के स्पेशल शो संचालित करने के निर्देश दिये हैं जो आम दर्शकों के लिये मात्र दस रूपये के टिकट पर उपलब्ध होंगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विशेष शो के लिये पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट की बुकिंग की जायेगी। टिकट का शुल्क एक दिन के लिये मात्र दस रूपये रखा गया है। शहर के अलग अलग इलाकों में स्थित 13 मल्टीप्लेक्स में बालीवुड फिल्म राजी,उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और मिशन मंगल के स्पेशल शो का प्रसारण किया जायेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static