UP: वैतस्कर गिरोह का पर्दाफाश; 3 सदस्य गिरफ्तार... झारखंड से लेकर पंजाब तक करते थे तस्करी

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 10:36 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, रामराज क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को नशीले पदार्थों (Drugs) के तस्करों (Smugglers)  के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
PunjabKesari
पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पुलिस के एक दल ने रामराज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज चेक पोस्ट के पास एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें से करीब 25 लाख रुपये कीमत का 838 किलोग्राम डोडापोस्त व करीब 67 लाख रुपये कीमत की 400 इन्वर्टर बैट्रियां बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में सालेंद्र सिंह, पंजाब निवासी जितेंद्र और पश्चिम बंगाल निवासी शंभू घोष को गिरफ्तार किया गया है।
PunjabKesari
अहमद के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे झारखंड से लेकर पंजाब और हरियाणा तक मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static