4 अक्टूबर को होगी UPSC 2020 की प्रारंभिक परीक्षा, आयोग ने जारी किया शेड्यूल

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 04:55 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के 4 चरण को पार कर पांचवे में प्रवेश कर गई है। इसके साथ ही अनलॉक 1 की भी शुरुआत हो गई है। ऐसे में अब सामान्य तौर पर जिंदगी की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सिविल सेवा समेत तमाम स्थगित परीक्षाओं और आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया। यूपीएससी के नए शेड्यूल के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 अब 4 अक्टूबर को आयोजित होगी।

बता दें कि UPSC के प्रारंभिक के साथ ही आयोग ने परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से करने का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा के उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर उनके इंटरव्यू की तिथि के बारे में बताया जाएगा। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 8 जनवरी 2021 को होगा। नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है। UPSC परीक्षा 2020 के जरिए कुल 796 भर्तियां होंगी। इनमें 24 रिक्तियां दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं।

गौरतलब है कि UPSC-प्री एग्जाम पहले 31 मई को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। वहीं आयोग ने 23 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए थे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static