शिक्षामित्रों का 'मुंडन विरोध' आया काम, समस्या दूर करने के लिए योगी सरकार ने बनाई कमेटी

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 10:53 AM (IST)

लखनऊः चार सूत्रीय मांगों को लेकर इको गार्डन पार्क में धरना दे रहे शिक्षामित्राें का 'मुंडन विरोध' काम आया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों की समस्या दूर करने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी बनाई है। इस समिति को शिक्षामित्रों की समस्याओं के हल के संबंध में सरकार को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। 

बुधवार को शिक्षामित्रों ने समायोजन रद्द होने का एक वर्ष पूरा होने पर राजधानी में प्रदर्शन किया और महिला शिक्षामित्रों ने मुंडन कराकर विरोध जताया। 25 जुलाई, 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था। शिक्षामित्र बीते एक वर्ष से समान कार्य, समान वेतन की मांग कर रहे हैं।
PunjabKesari
उनका कहना है कि उनके समायोजन तक उन्हें शिक्षक के समान वेतन दिया जाए। अन्य राज्यों की तरह उनके समायोजन की राह सरकार निकाले। शिक्षामित्र अध्यादेश लाकर समायोजन की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही जो शिक्षक टीईटी पास है उनको बिना लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर नियुक्ति दी जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static