यूपी में सबसे ज्यादा वक्फ की संपत्ति, शिया और सुन्नी दोनों की संपत्तियों की लिस्ट जारी...देखिए पूरा विवरण

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:27 AM (IST)

Waqf properties in UP: लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पास होने के बाद यूपी में कुल  वक्फ संपत्तियों का विवरण जारी किया गया है। 2014 से लेकर 2024 के बीच में बड़े पैमाने पर वक्फ की संपत्तियों में इजाफा हुआ है और उत्तर प्रदेश में ही देश की सबसे ज्यादा वक़्फ़ संपत्तियां हैं। 

शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास संपत्तियों का विवरण 

  • सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास यूपी में 119451 संपत्तियां
  • यूपी में शिया वक्फ बोर्ड के पास 5269 क का संपत्तियां 
  • 2014 तक यूपी में 124720 संपत्तियां 

PunjabKesari\

PunjabKesari
सूत्रों से पता चल रहा है कि प्रदेश में सार्वजनिक उपयोग की जमीनें भी वक्फ बोर्डों ने अपने यहां वक्फ के रूप में दर्ज कर ली हैं। यहां तक कि रामपुर और हरदोई समेत तमाम जिलों में निजी भूमि के भी गलत ढंग से वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब इन विवादों की सुनवाई जिलाधिकारी करेंगे और फसली वर्ष 1359 यानी 1952 के राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर फैसला देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static