यूपी में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर: 30 जून तक करें ये काम नहीं तो कट जाएगा राशन लिस्ट से नाम

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 01:08 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कई बाद यूपी में राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर कोटेदार को निर्देश जारी किया। उसके बाद भी  राशन ले रहे सभी उपभोक्ता ई- केवाईसी नहीं करवा सके हैं। ऐसे में सरकार ने एक बार फिर नया आदेश जारी किया है। अगर आपने और आपके परिवार के सभी सदस्यों ने अभी तक ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कंज्यूमर) नहीं करवाई है, तो सावधान हो जाइए। सरकार ने 30 जून तक की अंतिम तारीख तय की है। अगर इस तारीख तक ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई, तो आपका नाम राशन लिस्ट से हटा दिया जाएगा और मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा।

15% लोगों की ई-केवाईसी अभी बाकी
रायबरेली जिले में 125 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर कुल 59,932 राशन कार्ड पंजीकृत हैं। इन पर करीब 2,61,697 यूनिट (लोग) राशन लेते हैं। अब तक 2,22,019 यूनिट की ई-केवाईसी हो चुकी है, लेकिन 39,678 यूनिट यानी करीब 15% लोगों की ई-केवाईसी अभी बाकी है। कोटेदार (राशन दुकानदार) को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह ई-पास मशीन के जरिए सभी कार्ड धारकों की ई-केवाईसी पूरी करें। इसके लिए कई कोटेदार निजी युवाओं की मदद भी ले रहे हैं, ताकि समय रहते पूरा काम हो जाए।

कार्ड धारक देश के किसी भी शहर में रहकर करा सकते हैं ई-केवाईसी
शुरुआत में लोग खुद आगे आकर ई-केवाईसी करवा रहे थे, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अब बाहर शहरों में या विदेशों में रह रहे हैं, जिससे काम अटका है। हालांकि सरकार ने अब नई सुविधा दी है — कार्ड धारक देश के किसी भी शहर में रहकर वहां की राशन दुकान पर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

ई-केवाईसी जल्द कराने के निर्देश
पूर्ति निरीक्षक अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान तेजी से चल रहा है। कोटेदारों को कहा गया है कि जिन परिवारों के सदस्य बाहर हैं, उनके स्वजनों से संपर्क कर ई-केवाईसी पूरी करवाएं। वितरण के दिन राशन दुकानों पर भीड़ और सर्वर का लोड बढ़ जाता है, जिससे ई-केवाईसी रुक जाती है, इसलिए बाकी बचे लोगों को जल्दी से जल्दी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static