वाराणसीः कोरोना संकट के चलते BHU की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 06:48 PM (IST)

वाराणसीः कोरोना संक्रमण के एहतियाती उपाय के तहत देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ाने के मद्देनजर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की 29 मई तक आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाएं अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई हैं। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय ने 18 से 29 मई के बीच निर्धारित स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए इस सत्र में 30 जनवरी से 12 मार्च तक हुए ऑनलाइन आवेदन में करीब सवा 5 लाख अभ्यर्थियों ने पूरे देश भर से आवेदन किया है। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से अब तय तिथि पर प्रवेश परीक्षा कराने के कम ही आसार हैं।

परीक्षा नियंता कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तारीखों के बारे में जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा पोर्टल (www.bhuonline.in) को नियमित रूप से देखते रहें। विश्वविद्यालय ने 26 अप्रैल 2020 और 10 मई 2020 को तय प्रवेश परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static