वाराणसी हादसा: राज्यपाल राम नाईक ने मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 10:20 AM (IST)

वाराणसीः वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का पिलर गिरने की घटना पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने दुख प्रकट किया है। नाईक ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

बता दें कि, वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के समीप एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से के गिरने से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई है। निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में बचाव एवं राहत का काम पूरा हो चुका है। एनडीआरएफ के डीआईजी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है। बीम को क्रेन की मदद से हटाया जा चुका है।

मलबे में दबे वाहनों को दोपहर तक हटाया जाएगा। भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में निर्माणधीन पुल के दोनों ओर दीवार खड़ी की जाएगी। निर्माण कार्य फिलहाल स्थगित रहेगा। उन्होने कहा कि हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बचाव दल ने मलबे से 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static