Varanasi: दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहे गोरखपुर के युवक की डूबने से मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 08:42 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को गंगा स्नान करने के दौरान के एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर के शाहपुर का निवासी दीपक पांडेय यहां घूमने के लिए आया था। दशाश्वमेध क्षेत्र के अहिल्याबाई घाट पर अपने कई दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था।

इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देख नाविकों एवं जल पुलिस ने बचाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। काफी मशक्कत के बाद शव पानी से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमोटर्म के लिए भेज दिया गया है तथा घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static