पूर्व सांसद बलराज पासी का पलटवार, कहा- सरकार के विकास कार्यों का पहले अध्ययन करें वरुण गांधी

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 01:17 PM (IST)

पीलीभीत: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तराई के जनपद पीलीभीत में राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं। सांसद वरुण गांधी के अपनी ही सरकार को घेरते हुए बयानबाजी करने के बाद दावेदारों की लंबी फेहरिस्त हो गई है। वहीं, अब भाजपा के नैनीताल-बहेड़ी सीट के पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था बलराज पासी ने भी 2024 के चुनाव में अपनी दावेदारी की ओर न सिर्फ इशारा किया बल्कि सांसद वरुण गांधी को लेकर भी खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि वरुण गांधी सरकार के किए गए कामों का अध्ययन पहले ठीक से कर लें। नसीहत देते हुए कहा कि सांसद वरुण गांधी को बीजेपी की नीतियों और योजनाओं के बारे में पढ़ने की जरुरत है। बीजेपी आम आदमी और जनता के विकास की बात करती है जिसकी वजह से अबकी बार लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी। मीडिया के सामने उन्होंने सुल्तानपुर की सांसद और वरुण गांधी की मां मेनका गांधी के 35 साल के कार्यकाल पर भी सवाल खड़े किए। 

PunjabKesari

भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कराए गए विकास के कार्य भी गिनाए
बता दें कि पिछले छह माह से बलराज पासी की जनपद में सक्रियता तेजी से बढ़ी है। गांव-गांव जाकर भाजपा के पुराने वोटर और सक्रिय कार्यकर्ताओं से मिलना, लोगों के दुख-सुख में शरीक होने पर उनकी लोकसभा चुनाव में दावेदारी की ओर इशारा कर रही थी। इसी बीच गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता कर बलराज पासी ने इस पर मुहर लगा दी। उन्होंने सर्वप्रथम अपनी व परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि को साझा किया। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कराए गए विकास के कार्य भी गिनाए। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि पीलीभीत में गांव- गांव भाजपा का वोटर है। जिसे भी पार्टी अपना चुनाव चिह्न देकर मैदान में उतारेगी, उसकी पूर्व के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जीत होगी।

PunjabKesari

क्या कहा था वरुण गांधी ने? 
बीते दिनों वरुण गांधी ने अपनी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है और कई मुद्दों पर सरकार को घेरा भी है। वह कई मौकों पर बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते दिखे हैं। हाल ही में उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज का नया रोजगार संविदा पर हो गया है। जब चाहें रख लें और जब चाहे निकाल दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static