बेहद शर्मनाक !, मरीज को ठेले पर ले जाने को मजबूर जनता, सोशल मीडिया पर Video वायरल

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 09:07 PM (IST)

Hamirpur News: आपकी स्क्रिन पर दिख रही ये तस्वीर है जनपद हमीरपुर की...जहां, सरकार जनता की सुविधा के लिए जिले में 34 एंबुलेंस चला रही है...लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सरकार की पोल खोल दी है...जहां, एक तीमारदार अपने मरीज को पहले ठेले पर लिटाया फिर ई-रिक्शा में बांधकर जिला अस्पताल ले पहुंचा...इस बीच शहर के अंदर एक किलोमीटर दूरी तय करने में मरीज व तीमारदार दोनों परेशान रहे...लेकिन, उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही करीब 34 एंबुलेंस में से एक का भी फोन नहीं लगा...
PunjabKesari
तीमारदार अखिलेश शर्मा का कहना है कि उसके भाई सौरभ का पिछले जून माह में लखनऊ के पीजीआई ट्रामा सेंटर में कूल्हे का ऑपरेशन हुआ था, जो ज्यादा चल फिर नहीं पा रहा था...बताया कि पिछले तीन नवंबर को वह घर में फिर से गिर गया, जिससे दोबारा कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया...चार नवंबर को अस्पताल लाने के लिए सुबह करीब आठ बजे उसने करीब 10 बार 108 एंबुलेंस को फोन मिलाया, लेकिन फोन बीप की आवाज के साथ बार-बार बंद हो जाता था...अखिलेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे उसने फिर कई बार एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका…जिसके चलते उसने भाई को ठेला पर लेटाकर ई-रिक्शा में रस्सी के सहारे ठेला को बांधकर मरीज को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा...

वहीं, जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने लगे...जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वीडियो को शेयर कर सवाल उठाए और कहा कि...उप्र के हमीरपुर में मरीज़ को ले जाने के लिए फ़ोन करने पर एंबुलेंस नहीं आई तो घरवाले ठेले पर ही मरीज को ले जाने पर मजबूर हो गये। फ़िल्म ख़त्म हो गयी हो तो माननीय इनके दुख पर भी भावुक होकर दूसरे राज्यों में चुनावरत स्वास्थ्य मंत्री जी से भी बात कर लीजिएगा।

खैर, स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कड़े निर्देशों के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं... बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते आए दिन मरीज परेशान रहते हैं...अभी दो महीने पहले एक ऐसा ही मामला जिला अस्पताल में देखने को मिला था, जहां कानपुर के लिए रेफर मरीज को एंबुलेंस कर्मी व होमगार्ड नहीं ले गए और उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static