उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे लखनऊ, 'अनकहा' नामक पुस्तक का करेंगे विमोचन

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 05:23 PM (IST)

लखनऊः देश के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। यहां गवर्नर राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इस दौरान उप राष्ट्रपति 2 कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को ही दिल्ली वापस चले जाएंगे।

बता दें कि वेंकैया नायडू दिन में करीब 2 बजे सेना के विशेष विमान से अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वह राजभवन पहुंचे, जहां पर लंच के बाद विश्राम करेंगे। लखनऊ के गोमतीनगर में यूपी इलेक्ट्रिक रेगुलटरी कमीशन के नये भवन का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। यहां पर करीब एक घंटे रुकने के बाद साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन की पुस्तक 'अनकहा लखनऊ' पुस्तक का विमोचन करेंगे। इसके बाद यहां से शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static