कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर विजय जुलूस निकालना पड़ा भारी, इरफाना खातून समेत 52 के खिलाफ केस

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 10:07 AM (IST)

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। लिहाजा दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। इतने भयंकर परिणाम होने के बावजूद लोगों ने लापरवाही की सीमा पार कर दी है। बाराबंकी के कोतवाली क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर विजय जुलूस निकालने के आरोप में नवनिर्वाचित बंकी नगर पंचायत अध्यक्ष इरफाना खातून समेत 52 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।  

इस बाबत पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष इरफाना खातून निवासी उत्तरी टोला बंकी थाना कोतवाली नगर कोरोना-19 से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का उल्लघंन कर अपने समर्थक पति इमरान खान आदि 50-60 समर्थकों के साथ नगर पंचायत चुनाव में जीत की खुशी में पटेल तिराहा पर एकत्रित होकर नारेबाजी कर जुलूस निकाल रही थी जो कोरोना-19 से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का उल्लघंन है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में धारा 188/269/270/171च भादवि व 3 महामारी अधिनियम के तहत इरफाना समेत दो नामजद और 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। सं प्रदीप वार्ता नननन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static