VIDEO:28 साल पुराने केस में गवाही देने कोर्ट पहुंचे आजम खान, पेशी के दौरान मीडिया से बनाई दूरी

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 07:24 PM (IST)

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान गबन के एक मामले में बतौर गवाह शाहजहांपुर कोर्ट में पेश हुए...आजम खां को कई बार नोटिस देने के बाद भी जब अदालत नहीं पहुंचे...तो शाहजहांपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था...जिस पर बतौर साक्षी अपनी गवाही पेश करने के लिए आजम खान को अदालत आना पड़ा...हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा...किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। दरअसल, मामला 1995 के कटरा खाने का है... जहां आजम खां उत्तर प्रदेश में सहकारिता मंत्री थे…उस समय 28 अप्रैल 1995 को लखनऊ से रामपुर जाते वक्त आजम खान ने थाना कटरा इलाके में अचानक एक सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया था…जहां पर बड़ी तादाद में यूरिया खाद के स्टॉक में कमी पाई गई थी…इसको लेकर आजम खां ने जांच के आदेश दिए थे...उसी मामले को लेकर किसान सेवा सहकारी समिति कटरा के तत्कालीन प्रबंध निदेशक रामबाबू गुप्ता के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी....वहीं मुकदमा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर की अदालत में अभी लंबित है। 

खास बात ये है कि इस मुकदमे के दो गवाह राम सिंह और केदारनाथ की मौत हो चुकी है। वही अब एकमात्र बचे बतौर गवाह आजम खान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर की अदालत ने कई बार नोटिस भेजा था लेकिन आजम खान शाहजहांपुर अदालत में नहीं पेश हुए थे जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर की अदालत ने आजम खान को गैर जमानती वारंट जारी कर उन्हें पेश होने का आदेश दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static