Video: ठगी करने वाला फर्जी NHAI का अधिकारी गिरफ्तार, कैश और मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 05:06 PM (IST)

Rampur News:उत्तर प्रदेश के किसी ना किसी जनपद से आए दिन ठगी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं...ताजा मामला जनपद रामपुर का है...जहां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है...पुलिस ने ढाई लाख की ठगी करने वाला एक फर्जी NHAI अधिकारी को गिरफ्तार किया है....जो लोगों से अपने आप को NHAI अधिकारी बता कर ठगी करता था...आखिर क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं...

बता दें रामपुर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का काम चल रहा है... इस काम के बीच में एक फैक्ट्री आती है... जिसको लेकर एक व्यक्ति आता है जो अपने आप को NHAI का अधिकारी बताकर फैक्ट्री मालिक को भरोसे में लेता है... और उनकी फैक्ट्री हाईवे के अधीन नहीं आएगी इस बात को लेकर फैक्ट्री मालिक को पहले अपनी बातों में फंसाता है और फिर कर ढाई लाख रुपये की ठगी कर फरार हो जाता है.... फैक्ट्री मालिक को जब अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो... उसने थाना गंज में शिकायत की जिसके बाद पुलिस और सीओ सिटी ने मिलकर महेश यादव नाम के ठग को गिरफ्तार कर लिया जो अपने आप को NHAI का अधिकारी बताता था 

वहीं घटना को लेकर रामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि...थाना गंज पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ हुए ठगी की तहरीर दी गई...जिसमें शमी खान नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसकी फैक्ट्री हाईवे पर पड़ती है....जिसको लेकर एक शख्स अपने आप को NHAI अधिकारी बता कर उससे संपर्क करता है…और बाउंड्री बनवाने के नाम पर उसके साथ ठगी करके फरार हो जाता है...आगे पुलिस अधीक्षक ने क्या कुछ कहा सुनिए... वहीं फर्जी NHAI अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से उसके पास से कुछ नगद, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए है...साथ ही साथ मामले में अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static