Video: फर्रुखाबाद जेल के कैदियों ने दिखाई राम भक्ति, बनाए रामनामी ध्वज
punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 06:59 PM (IST)
फर्रुखाबाद: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है । इसी कड़ी में फर्रुखाबाद जिला कारागार के कैदी उत्सव के लिए रामनामी ध्वजा, पटका, शॉल और चादर बना रहे हैं । जेल में निरंतर भजन-कीर्तन, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है ।.प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर सभी रामभक्त अपनी सहभागिता अपने-अपने तरीके से प्रकट कर रहे है.....इसी कड़ी में फर्रुखाबाद के जिला कारागार में बंद कैदी भी उत्सव को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.....
कैदी आपसी सहयोग से अयोध्या में प्रसाद वितरण के लिए रामनामी कपड़े के थैले, रामनामी चादर औऱ रामध्वजा तैयार कर रहे हैं..... इन्हें बनाने के लिए सिलाई मशीन का उपयोग किया जा रहा है.....तैयार होने के बाद इन्हें अयोध्या भेजा जाएगा.......जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हमारे जेल के कैदियों में काफी उत्साह है.....इस गौरवशाली और ऐतिहासिक उत्सव पर हमारे बंदी भी अपना योगदान देना चाहते थे.....
कारागार में इन दिनों निरंतर भजन-कीर्तन, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है....जिससे जेल का माहौल राममय हो चुका हैं.....वहीं जिला जेल में कैदियों से मुलाकात करने वाले परिजनों को रामध्वजा देकर उनके हाथों में जय श्री राम की मुहर लगाई जा रही है......बता दें कि हाल ही में राज्य कारागार मंत्री ने निर्देश जारी किए थे कि प्रदेश के सभी जेलों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा......