VIDEO: जेल में बंद अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी के मामले में जांच जारी, डिप्टी जेलर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:53 PM (IST)
चित्रकूट: अब्बास अंसारी और निखत मामले में पुलिस की जांच जारी, अब्बास अंसारी और निखत मामले में डिप्टी जेलर गिरफ्तार, जिला कारागार की डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार, ‘अब्बास-निखत मामले में जेल के कई कर्मचारी संलिप्त’, ‘अब्बास-निखत मामले में पुलिस की 18 टीमें कर रही जांच’, ‘आरोपी अधिकारी और कर्मचारियों के खातों की जा रही जांच’।