Video: संत सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर माघ मेला में महाभारत, धीरेंद्र शास्त्री का खुलकर समर्थन

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 08:21 PM (IST)

प्रयागराज: स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर विवादित बयान क्या दिया, मानो यूपी में एक भूचाल सा आ गया हो... सियासत दानों से लेकर साधु संत और आम जनता भी उनके बयान से नाराज नजर आ रहे हैं... जहां नेता इस बयान को 2024 के मद्देनजर हवा दे रहे हैं, तो वहीं साधु- संत इसे मजहबी बयान समझकर कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं... अयोध्या के साधु- संतों के नाराजगी के बाद अब प्रयागराज के साधु- संतों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर गहरी नाराजगी जताई है... माघ मेले में आयोजित संत सम्मेलन में इस विषय पर बोलते हुए साधु संतों ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि नष्ट हो गई है..

उन्होंने केवल राजनैतिक तुष्टीकरण के लिए ये बकवास वाला बयान दिया है। वहीं संत सम्मेलन में बागेश्वर धाम के मसले पर भी मंथन किया गया... इस विषय पर साधु-संतों ने कहा है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के पास अगर कोई कला या साधन तत्व मौजूद है, तो उसे पाखंड बताना गलत है... संतों ने कहा कि मुस्लिम और ईसाई मिशनरी के कराए जा रहे धर्म परिवर्तन को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री  ने रोका है... इसलिए उनके खिलाफ साजिश या अभियान चलाया जा रहा है। वहीं संत सम्मेलन के मुख्य अतिथि शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने भी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार किया... उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अगर रामचरित मानस के बारे में कुछ भी कह रहे हैं तो वो एक अपराध कर रहे हैं.... स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का कोई औचित्य नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static